अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे सोमवार की देर शाम को पूर्व सांसद सपा नेता भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया । उन्होंने कहा कि चुनाव जिताने के लिए कार्यकर्ताओं की अग्रणी भूमिका होती है।
2 अक्टूबर की देर शाम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी ने नगर के टेंढी बाज़ार वार्ड में देवी दयाल तिराहा पर कहा कि इंडिया गठबंधन मजबूती से आगामी लोकसभा का चुनाव लड़ेगा । उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की अगुवाई में गठबंधन 70 से अधिक सीटें जीतकर केद्रीय सरकार बनाने में निर्णायक भूमिका अदा करेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर संगठित होकर अभी से जुटने की अपील की। सैनिक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने आगामी लोक सभा चुनाव के लिए मतदाता सूची का बारीकी से प्रशिक्षण करके छूटे साथियों का नाम जुड़वाने के लिए बूथ प्रभारिओ से अपील किया । कार्यकर्ताओ को पूर्व जिलाध्यक्ष परशु राम वर्मा, निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष नफीस मेकरानी, महिला सभा की प्रदेश सचिव शबाना खान, अबु लैश ने भी सम्बोधित किया । इस दौरान मनीष सोनकर, नीलम, करीम, रफीक, नीरज शुक्ल, उमेश चंद्र मिश्र, हरि प्रकाश वर्मा, पवन कुमार, शिव जगत यादव, दलजीत व विनोद वर्मा सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ