अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 18 अक्टूबर को बलरामपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में एकल विद्यालय अभियान के ग्राम स्वराज योजना अंतर्गत अभ्युदय यूथ क्लब खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, विशिष्ट अतिथि कैलाश नाथ शुक्ला विधायक तुलसीपुर, धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू चैयरमैन आदर्श नगर पालिका बलरामपुर, श्याम मनोहर तिवारी प्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर, एकल अभियान संरक्षक प्रमोद चौधरी, एकल विद्यालय अभियान के अध्यक्ष मंगल प्रसाद वर्मा, महिला समिति अध्यक्ष आध्या सिह पिकी, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिला अध्यक्ष एकल विद्यालय युवा समिति ने मां सरस्वती व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
आयोजक मंडल के पदाधिकारियो द्वारा अतिथियो को बैच लगाकर सम्मानित किया गया । आयोजन को संपन्न करने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कार्यक्रम के संयोजक श्याम मनोहर तिवारी द्वारा भोजन व आवास व्यवस्था किया गया । बलरामपुर जनपद के सभी विकास खंडों से प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को कुश्ती, कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद व दौड़ का प्रतिभाग कराया गया । संगठन के अनुसार गांव की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए एकल विद्यालय अभियान के द्वारा प्रतिवर्ष कार्यक्रम के आयोजन किए जाएंगे ।
बलरामपुर जनपद के 32 प्रतिभागी प्रांन्त में खेलने जाएंगे । प्रांन्त से चयन होने के बाद नेशनल खेलने जाएंगे । लखनऊ में 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक लखनऊ के बाबू के डी सिंह स्टेडियम में संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न कराया जाएगा, जिसमें ग्रामीण व समाज के अंतिम पंक्ति मे खड़े परिवार के बच्चों की प्रतिभा देश स्तरीय खेलों में बढे व भविष्य में कुश्ती कबड्डी को बढ़ावा मिले । रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिला अध्यक्ष युवा समिति एकल विद्यालय द्वारा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया । मंच का संचालन राधेश्याम ने किया ।
इस अवसर पर एस एस ईश्वर चंन्द, मनीष कुमार अग्रवाल, एन पी सिंह सोलंकी, रघुनाथ अग्रवाल, राघवेंद्र कान्त सिंह मंटू सभासद, अजय कुमार श्रीवास्तव, रघुनाथ शुक्ला, रवि कांन्त गुप्ता, अजय मिश्रा, संजय शर्मा, प्रीतपाल सिंह, जिला कीड़ा अधिकारी दिनेश कुमार, बंशीधर मिश्रा, डी पी सिंह, डॉ संध्या सिह, भानु तिवारी व एकल विद्यालय अभियान के सेवा वर्ती सरोज कुमार, जिला संगठन मंत्री त्रिलोकी बर्मा, राहुल सिंह आंचल अभियान प्रमुख साकेत, जसवंत यादव, सुभाष कुमार, लक्ष्मण सिह सहित काफी संख्या में स्टेडियम मे खेल प्रेमी मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ