अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई ।
2 अक्टूबर को महाविद्यालय के प्रांगण में प्रभारी प्राचार्य एवं मुख्य नियंता प्रो पी के सिंह के निर्देशन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना, एन सी सी एवं रोवर रेंजर के संयुक्त तत्वाधान में भारत देश के महान सपूतों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न तथा स्वतंत्र भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पूरे हर्ष के साथ मनायी गयी । मुख्य अतिथि के साथ कार्यक्रम में मौजूद सभी ने महापुरुषों को पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित की तथा विभिन्न शिक्षकों एवं छात्रों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला । इसके बाद रोवर रेंजर प्रभारी डॉ आकांक्षा त्रिपाठी एवं डॉ पी एन पाठक, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ जितेन्द्र कुमार ,एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान के नेतृत्व मे छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय प्रांगण मे स्वच्छता अभियान चलाया गया । कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण के साथ संपन्न हुआ । इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा कई छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ