Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...सीएमओ ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के मुक्त शिक्षा अधिकारी जाकर मुकेश कुमार रखोगी ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार का निरीक्षण किया।


20 अक्टूबर को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादुल्ल्लाह नगर व गैंडास बुजुर्ग का निरीक्षण किया, तीनों स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक समेत कुल चौदह कर्मी अनुपस्थित पाए गए । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी अनुपस्थित पाए गए चिकित्सको व स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन रोकने का आदेश दिया है और कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी कार्य शैली में सुधार लाएं। उन्होंने आगे कहा कि आगे और भी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया जाएगा और आदतन अनुपस्थित कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार में ग्रामीणों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर को बताया कि रात में यदि कोई मरीज आता है तो अस्पताल में कोई भी डाक्टर नही मिलते है सिर्फ फार्मासिस्ट मिलते है । इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वो यह सुनिश्चित करेंगे की रात के समय मरीजों को अस्पताल में इलाज मिले।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैंडास बुजुर्ग में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने आशाओं व स्वास्थ्य कर्मियों से जनपद में चलाए जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान को सफल बनाएं, आशाएं घर घर जा कर लोगो को संचारी रोगों के संबंध में लोगों को जागरूक करें। निरीक्षण के समय डॉ उत्कर्ष मिश्रा, डॉ मंशा लाल, डॉ शोएब अहमद डी पी एम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे