अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात 9वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत गुरुवार को अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया।
26 अक्टूबर को सशस्त्र सीमा नवी वाहिनी द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत आयोजित अमृत कलश यात्रा कलश यात्रा में 9वीं वाहिनी के बल के अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी एवं बल कर्मी तथा स्थानीय ग्रामीणों व ग्राम प्रधान, विद्यालय के प्रधानाध्यापक ग्राम पंचायत के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए । कार्यक्रम के दौरान 9वी वाहिनी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के गाँवो से घर घर की मिट्टी को अमृत कलश में एकत्रित किया गया। साथ ही ग्रामीणों के साथ मिलकर रैली निकाली गई, जिसमे विशेष रूप से महिलाओं एवं बच्चो ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । गांवों से अमृत कलश में मिट्टी एकत्रित कर ब्लॉको में पहुचाया गया । ब्लॉक स्तर पर 9वी वाहिनी के अधिकारी एवं बलकर्मी तथा विधायक बलरामपुर, विधायक तुलसीपुर, जिला अधिकारी, खंड विकाश अधिकारी, वन विभाग के अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, राज्य पुलिस, स्कूल के अध्यापक मौजूद रहे । ब्लॉक स्तर से जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे 9वी वाहिनी के अधिकारी एवं कार्मिक शामिल हुए। इस कार्यक्रम में जिला स्तर पर विधायक बलरामपुर सदर पलटू राम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला एवं जिला अधिकारी अरविंद सिंह, खंड विकास अधिकारी, जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, मुख्य विकाश अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, राज्य पुलिस, वन विभाग के अधिकारी, स्कूल के अध्यापक और छात्र -छात्राओं ने भाग लिया। जिला स्तर पर सास्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमे लोगो ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। 27 अक्टूबर को अमृत कलश जिला प्रशासन के द्वारा स्वयंसेवको के माध्यम से लखनऊ भेजने तथा लखनऊ से दिल्ली भेजने हेतु बस की व्यवस्था की गयी है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ