अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जनार्दन प्रसाद पांडे ने शुक्रवार की रात श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के कई दुर्गा पूजा समारोह में सम्मिलित होकर मां दुर्गा का पूजा अर्चना करके विश्व शांति एवं लोक कल्याण के लिए प्रार्थना किया । उन्होंने बहादुरपुर के रामलीला मंचन कार्यक्रम में भी पहुंचकर आयोजको तथा मौजूद लोगों को नवरात्र व दशहरा की बधाई दी ।
20 अक्टूबर की रात एमएलके कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे ने श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र में चल रहे कई दुर्गा पूजा समारोह में सम्मिलित होकर मां दुर्गा से प्रार्थना किया ।उन्होंने वहां मौजूद लोगों को दुर्गा पूजा तथा दशहरा की बधाई दी और कहा कि मां दुर्गा की कृपा से भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है, जिसे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में आप लोगों के सहयोग से पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्ण बहुमत के साथ लाकर पूरा किया जाएगा । प्रोफेसर पांडे ने बहादुरपुर में चल रहे रामलीला मंचन कार्यक्रम में भी पहुंच कर वहां के कलाकारों, आयोजकों तथा उपस्थित लोगों को दुर्गा पूजा व दशहरा की शुभकामनाएं दी और विश्व शांति तथा लोक कल्याण के लिए प्रार्थना किया ।
प्राचार्य ने विभिन्न स्थानों पे माता रानी के पंडाल में पहुचकर आदि शक्ति मां कात्यायनी देवी के रूप का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया और सभी क्षेत्र वशियो के उत्तम स्वास्थ की माता रानी से कामना किया । उन्होंने बहादुरपुर में हो रहे रामलीला कार्यक्रम में पहुंच करके उपस्थित लोगो का आशीर्वाद ग्रहण किया और सनातन संस्कृति को रामलीला के मंच के द्वारा प्रभु श्री राम के जीवन के चित्रण को दिखा रहे रामलीला कमेटी के सदस्यों को बधाई दिया । प्रोफेसर पांडे नैकिनिया (मूर्ति पंडाल), कल्याणपुर ( मूर्ति पंडाल), भगहा कला (मूर्ति पंडाल), सिसई (मूर्ति पंडाल) सहित कई दुर्गा पूजा समारोह में सम्मिलित हुए ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ