अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 13 अक्टूबर को महारानी लाल कुँवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में परास्नातक कला संकाय के सभी छात्र - छात्राओं का अबेकस यूपी पोर्टल पर पंजीकरण एवं डाटा अपलोड करने के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्राचार्य प्रो जेपी पाण्डेय के दिशा निर्देशन में इस कार्यक्रम को सकुशल आयोजित किया गया। ज्ञातव्य हो कि उच्चतर शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस पोर्टल पर समस्त छात्र- छात्राओं का एकेडमिक विवरण अपलोड होना अनिवार्य किया गया है। इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ अमित कुमार वर्मा, सहायक आचार्य , रसायन विज्ञान विभाग के नेतृत्व में किया गया । डॉ अमित कुमार वर्मा ने डेमो व्याख्यान के द्वारा पंजीकरण एवं डाटा अपलोड करने के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश और जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान अबेकश यूपी टीम के अन्य सदस्य सहायक आचार्य डॉ अरुण कुमार, शैंकी रुहेला एवं रिंकू मौजूद रहें और कार्यक्रम को शांतिपूर्वक सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रशिक्षण के दौरान टीम के सदस्यों ने सभी छात्र छात्राओं की तकनीकी समस्याओं को दूर किया और पंजीकरण के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश प्रदान किए। इस कार्यक्रम में परास्नातक कला संकाय के सभी छात्र छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ