अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 15 अक्टूबर को ‘‘खो-खो मण्डलीय प्रतियोगिता‘‘ के लिए पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के अन्डर-14 के चयनित खो-खो टीम की छात्राओं को जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर गोविन्द राम के दिशा निर्देशन में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी एवं मोहम्मद सुहेल सचिव जनपदीय क्रीडा समिति ने छात्राओं को विजय तिलक लगाकर एवं हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय के टीम कोच आबिद अली व मैनेजर दिव्या पाण्डेय की संरक्षता में खो-खो मण्डलीय प्रतियोगिता की टीम खेलने के लिए नानपारा बहराइच रवाना किया ।
‘‘खो-खो मण्डलीय प्रतियोगिता‘‘ के लिए चयनित अन्डर 14 बालिका वर्ग से अनन्या वर्मा, अलीना नसीम, स्वरा मिश्रा, स्नेहाशीष श्रीवास्तव, कुदेशिया खान, विभा प्रजापति, महिमा चौहान, रिया श्रीवास्तव, अनुष्का चौहान, श्रेयशी तिवारी, अंशिक द्विवेदी एवं सुनैना शुक्ला खो-खो मण्डलीय प्रतियोगिता की टीम में खेलने के लिए नानपारा बहराइच मे प्रतिभाग करेंगी। विद्यालय प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी एवं मोहम्मद सुहेल सचिव जनपदीय क्रीडा समिति, बलरामपुर ने सभी छात्राओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए विदा किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी ने खो-खो मण्डलीय प्रतियोगिता की टीम में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ