अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में स्थापित 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर के तत्वावधान में बनवारी देवी अशोक कुमार स्मारक महाविद्यालय घुगौली सिरसिया श्रावस्ती में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 165 के नौवें दिन भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में केडेटों ने जबरदस्त उत्साह दिखाते हुए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
9 अक्टूबर को प्रतियोगिता में केडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के द्वारा केडेटों का न सिर्फ शारीरिक विकास पर ध्यान दिया जाता है बल्कि उनके बौद्धिक विकास पर भी बल दिया जाता है। ऐसे प्रशिक्षण शिविर केडेटों के व्यकितत्व विकास में सहायक होता है। इसके बाद केडेटों के लिए नारी सशक्तिकरण, समाज मे नेतृत्व के महत्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें सीनियर वर्ग में अवंतिका, विकास कुमार व आकांक्षा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे जबकि जूनियर वर्ग में छाया, विजय कुमार व अमरेश कुमार क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान कैडेटों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसके उत्तर केडेटों ने दिया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें केडेटों अपने गीत संगीत से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। अच्छे कार्य करने वाले कैडेटों को पुरस्कृत करके सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट डॉ सूर्यभान रावत, लेफ्टिनेंट देवशरण, सूबेदार मेजर राम निवास, आनरी लेफ्टिनेंट गुरनैल सिंह, हवलदार मनोज सहित कई एन सी सी अधिकारी व पी आई स्टाफ मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ