अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के आग्रह पर मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर ने समाज कल्याण विभाग को निर्देशित करते हुए नगर पालिका प्रांगण में कैंप लगाने का निर्देश निर्गत किया है । कैंप में वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग जनों के लाभार्थियों के समस्याओं का समाधान एवं आवेदन फार्म भी भरे जाएंगे ।
आदर्श नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने 25 अक्टूबर को बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा 26 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले कैंप में 26 अक्टूबर को भगवतीगंज दक्षिणी, भगवतीगंज उत्तरी बिशुनीपुर, नौशहरा, चिकनी, अंधियारी बाग वार्ड हेतु, 27 अक्टूबर को पहलवारा, अचलापुर, नीलबाग, तुलसी पार्क,बस स्टेशन,नई बस्ती वार्ड हेतु, 28 अक्टूबर को खलवा उत्तरी, खलवा दक्षिणी, पूरबटोला पश्चिम, पूरबटोला पूर्वी, अस्पताल वार्ड, पुरैनिया तालाब हेतु, 30 अक्टूबर को नई बाजार उत्तरी, नई बाजार दक्षिणी, पुरैनिया तालाब, सब्जी मंडी टेढ़ी बाजार वार्ड हेतु तथा 31 अक्टूबर को गोविंद बाग, गदुरहवा उत्तरी, गदुरहवा दक्षिणी, पुरानी बाजार, बलुहा हेतु तिथियां निर्धारित की गई हैं । उन्होंने नगर वासियों से अपील किया कि कैंपों का आयोजन नगर पालिका प्रांगण में किया जाएगा, लाभार्थी इसका लाभ अवश्य उठायें । लाभार्थियों की सुविधा हेतु अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद द्वारा पालिका कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ