डेस्क: "कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं होता एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो" दुष्यंत कुमार जी के इन लाइनों को एक बकरे ने सांड से लड़ते हुए यह साबित कर दिया है। जिसका सोशल मीडिया पर 59 सेकंड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक बकरा एक भारी भरकम सांड से सड़क पर कड़ी जद्दोजहद करता है। जिसमें सांड गर्जना करते हुए बकरे को सिर से धक्के मारते हुए पीछे लेकर जाता है, लेकिन एकाएक बकरा भी अपने धुन में आ जाता है, और सांड को अपने सींग के बल धक्के मारते हुए उल्टे पांव चलने के लिए मजबूर करता है। फिरहाल सांड और बकरे के इस लड़ाई में सांड एक बार बकरे को जोर से धक्का मार कर दूर फेंक देता है, लेकिन बकरा फिर भी हिम्मत नहीं हारता है, और तुरंत मुड़कर सांड पर सींग से प्रहार करता है। लेकिन इस दौरान भी बकरा सांड के हमले का शिकार होते हुए संभल जाता है। इसके बाद बकरा सांड पर एक के बाद एक सिर से प्रहार करते हुए सांड को आरसीसी सड़क पर उल्टे पांव चलने के लिए मजबूर करते हुए खदेड़ देता है। इसके बाद सांड बकरे को पीठ दिखाते हुए डिवाइडर पार कर बकरे से अपना पीछा छुड़ा लेता है।
वीडियो के बारे में जानकारी करने पर पता चला कि उक्त वीडियो राजस्थान के रायपुर राजा नंद गांव क्षेत्र से बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम के मोटिवेशन बांड नामक आईडी के द्वारा पोस्ट किया गया है। जिसे अब तक 4.01 मिलियन दर्शकों ने देखा है।
आए कुछ ऐसे कमेंट
शीतल ब्रोकर नामक आईडी के यूजर ने लिखा है कि "छोटा पैकेट बड़ा धमाका।"
वही एसके राम जानी ने लिखा है की "डर के आगे जीत है।"
इट आरसी खान नामक यूजर आईडी ने लिखा है कि "छोटा पैकेट लड़ रहा है।"
फिलहाल उक्त वीडियो में हजार से लोगों ज्यादा लोगों ने अलग-अलग तरह से अपने-अपने विचार रखे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ