खरगूपुर (गोंडा)।11 दिवसीय रामलीला कार्यक्रम अंतर्गत अयोध्या धाम से आए कलाकारों ने राम लीला का दिव्य मंचन किया गया। जिसमें मेघनाथ का वध लखन लाल ने कुंभकरण और रावण का वध भगवान राम ने श्री गांधी आदर्श इंटर कॉलेज के सामने किया। जिसमें 31 फुट रावण के पुतले का दहन 31 तीर से भगवान राम ने किया।जिसमें 20 भुज 10 सिर और एक तीर नाभि में छोड़ गया।नाभि में तीर लगते ही रावण के प्राण पखेरू उड़ गए।रामलीला कमेटी के महामंत्री सूरज देवराज ने पुलिस प्रशासन व जनता जर्नादन को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री आशीष त्रिपाठी,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजीव रस्तोगी,कमेटी के अध्यक्ष पवन सोनी,पंकज मोदनवाल, राम जी सोनी, जितेंद्र पाठक,संतोष श्रीवास्तव आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ