महीनों से निर्माणाधीन सड़क पर बोल्डर डालकर ठेकेदार ने दायित्यों की कर ली इतिश्री नहीं किया जा रहा लेपन
पं. बी के तिवारी
गोंडा।विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार की गठजोड़ से जनपद गोंडा के विकासखंड मुजेहना अंतर्गत जिगना बाजार में सरकार की महत्वपूर्ण सड़क निर्माण योजना विभागीय लापरवाही की वजह से नहीं चढ़ रही परवान जिससे आसपास लोगों सहित विद्यालय आने जानें वाले छात्रों को करना पड़ रहा भारी समस्या का सामना। आस पास लोगों ने बताया कि नहर की पटरी पर सड़क निर्माण करने के लिए लगभग 6 माह पूर्व बड़े बड़े बोल्डर डालकर जिम्मेदार ठेकेदार निर्माण करना ही भूल गए। जिसके संबंध में ख़बर के माध्यम से शिकायतें भी हुई।लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई।
जनपद गोंडा के विकासखंड मुजेहना अंतर्गत जिगना बाजार में अंधियारी जिगना संपर्क मार्ग के बीच एक पेट्रोल पंप के सामने से नहर की माइनर के दोनों तरफ बनने वाली रोड का टेंडर काफी दिन पहले हुआ था। जिस पर जनपद के ही एक रसूख दार ठेकेदार ने टेंडर लेते हुए सड़क निर्माण करने के लिए नहर की पटरी पर बड़े-बड़े बोल्डर पत्थर लगभग 6 पूर्व डालकर विभागिय गठजोड़ से अपने दायित्व की इतिश्री कर ली।जिससे आसपास के ग्रामीण क्षेत्र सहित आम राहगीरों सहित स्कूल आने जानें वाले छात्रों को काफ़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि उक्त रोड पर आए दिन मोटरसाइकिल और साइकिल पंचर हो जाती हैं टायर भी कट जाते हैं तथा जिगना में चल रहे विद्यालयों में आने जाने वाले बच्चों को काफी समस्या होती है। रोड की वजह से बच्चों के पीरियड तक छूट जाते हैं।इसके संबंध में ग्रामीणों की शिकायत पर खबर प्रकाशित की गई थी लेकिन टेंडर के काफी दिन बीतने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस संबंध में जब लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का पूरा पक्ष जानने के लिए फोन किया जाता है तो सरकार की इतनी सख्ती होने की बावजूद भी अपना पक्ष बताने से जिम्मेदार कतराते हैं।वन्ही मामले में जब जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग का मामला है यह देखना पड़ेगा किन-किन निर्माणाधीन सड़कों का निर्माण अभी अधूरा पड़ा है।तथा किन का निर्माण किया गया है। बहरहाल ऐसे कुछ मामले मेरे संज्ञान में लेपन को लेकर आए थे जिस पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।और उन्होंने कहा कि आई विल बी गेटेड इनक्वारी मैं इन विषयों पर गहन निरीक्षण करवाती हूं ।वही लोक निर्माण विभाग के आफिसों में जिम्मेदार अधिकारियों के स्थान पर बाबू राज कायम होने के प्रश्न पर जवाब में उन्होंने कहा कि यह मामला संज्ञान में नहीं था संज्ञान में आया है, औचक निरीक्षण के साथ कार्यवाहियां की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ