वायरल वीडियो
गोंडा: न्यायालय के आदेश पर कमीशन करने गए कोर्ट अमीन को दबंगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, अमीन के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अमीन ने इसकी शिकायत पुलिस से किया है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
यूपी के गोंडा जिले के इटियाथोक थाना के गांव बसंतपुर राजा के शिवपुरा में कोर्ट के आदेश पर कमीशन करने गए अमीन ने विवादित जमीन का पैमाइश किया। इसके बाद अमीन वहां से निकलने वाले थे। तब तक दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर पहुंच गया। गाड़ी खड़ी करके कोर्ट अमीन को पड़कर पिटाई करने लगा। वीडियो में कुछ महिलाएं यह कह रही है। मेरे घर पर कोई मौजूद नहीं था। इन्होंने जमीन की नाप जोख कर दिया। इसके बाद अमीन को खींचकर वह व्यक्ति अपने घर की तरफ ले गया। वहां पर भी पिटाई किया। बड़ी मुश्किल से कुछ लोगों ने अमीन को बचाया। इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।जिला जज गोंडा के कार्यालय में अमीन के पद पर नियुक्त प्रमोद कुमार ने इटियाथोक कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि सोमवार को वह अपने वरिष्ठ सहयोगी मनीष कुमार द्विवेदी के साथ कोर्ट के आदेश पर कमीशन कार्य करने के लिए ग्राम पंचायत बसंतपुर राजा गया था। वहां के मजरा गांव शिवपुरा में विवादित स्थल पर पहुंच कर नाप-जोख कर रहा था। इसी बीच गांव के ही वेद प्रकाश तिवारी मौके पर आ गए। गाली गुप्ता देते हुए उनके साथ मारपीट किया। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार त्रिगुणायक ने बताया कि तहरीर मिली है,आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ