Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अमेठी:जिला चिकित्सालय परिसर से मुख्य विकास अधिकारी ने जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर अभियान का किया शुभारम्भ



अलीम ख़ान 

अमेठी। जनपद में संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु चरणबद्ध तरीके से विभिन्न माध्यमों के द्वारा जनसामान्य में व्यापक प्रचार प्रसार के साथ विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 03 अक्टूबर 2023 से 31 अक्टूबर 2023 तक एवं दस्तक अभियान 16 अक्टूबर 2023 से 31 अक्टूबर 2023 तक संचालित किया जायेगा, जिसका शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय के परिसर से जनजागरूकता रैली को झंडी दिखाकर किया गया। उक्त अभियान के अन्तर्गत जनपद के संबंधित विभागों (स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, पंचायत राज विभाग, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग एवं सिंचाई विभाग) को अलग-अलग कार्य निर्धारित किया गया है, जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा एवं ए0एन0एम0 के माध्यम से घर-घर भ्रमण कर बुखार के रोगियों की सूची, आई0एल0आई0 रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची तैयार करना, मच्छरों से बचाव की जानकारी, घर एवं उसके आसपास मच्छरों के प्रजनन स्थानों का विनष्टीकरण, वेक्टर सर्वेक्षण का कार्य एवं बुखार के मरीजों को आशा द्वारा निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाकर जांच एवं उपचार कराने हेतु प्रेरित सम्बन्धित कार्य किया जायेगा। नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में नालियों की साफ-सफाई व लार्वानाशी छिड़काव, कूड़े का निस्तारण तथा फागिंग सम्बन्धित कार्य एवं कृषि विभाग द्वारा अनावश्यक जल भराव वाली स्थितियों को समाप्त करने, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा खुले में शौच से मुक्ति, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, हैण्ड पम्प तथा उनके प्लेटफार्म की मरम्मत, पर्यावरणीय स्वच्छता, नालियों की सफाई व लार्वानाशी छिड़काव तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण करते हुए उनको उचित पोषाहार उपलब्ध कराना तथा आवश्यकता होने पर पोषण पुर्नवास केन्द्रों पर उपचार तथा पोषण पुर्नवास केन्द्र भेजने सम्बन्धित कार्य किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे