मोहम्मद सुलेमान / राकेश कुमार सिंह
गोंडा ! महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर गोंडा में 48 बटालियन गोंडा के तत्वाधान में सी ए टी सी 171 एन सी सी प्रशिक्षण शिविर हेतु विद्यालय स्तर पर सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने बताया कि कैंप की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कैंप के दौरान जल, विद्युत और किसी भी प्रकार की आवश्यक संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी । विद्यालय कैंप में आने वाले सभी कैडेट्स व एनसीसी अधिकारियों के आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कर ली गई है।विद्यालय के एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट आनंद कुमार पांडेय व बटालियन से आए एनसीओ अस्लामी की देखरेख मे एनसीसी कैरेट्स ने दिन - रात अथक परिश्रम करते हुए प्रत्येक आवासीय व शिक्षण कक्षों , विद्यालय परिसर, रसोई घर, क्रीड़ा मैदान, विद्यालय प्रांगण ,श्री राम सभागार की विधिवत साफ सफाई करके निर्धारित स्थलों पर टेंट लगा दिया है । क्वार्टर गार्ड स्थल को गार्ड ऑफ ऑनर के लिए तैयार हो चुका है ।विद्यालय के एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट आनंद कुमार पांडेय ने कैंप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह एन सी सी प्रशिक्षण शिविर 26 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ होकर 4 नवंबर 2023 तक चलेगा जिसमें लगभग 600 एनसीसी कैडेट्स प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ