अभय शुक्ला
लालगंज प्रतापगढ़। क्षेत्र में इधर डेंगू बुखार होने से अस्पतालों में मरीजों की भीड़ देखी जा रही है। सर्दी जुखाम से परेशान मरीज डेंगू की भी चपेट में आ रहे हैं। इसके बावजूद ब्लाक हो या नगर पंचायत साफ सफाई के समुचित प्रबंध न के बराबर दिख रहे हैं। रानीगंज कैथौला बाजार में डेंगू के प्रकोप से लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है। रविवार की देर शाम राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी बाजार पहुंचे तो लोगों ने बाजार में व्याप्त गन्दगी को लेकर शिकायत दर्ज करायी। सांसद की नाराजगी पर सोमवार को प्रशासन की आंख खुली। आनन फानन में लालगंज नगर ब्लाक से बीस सफाई कर्मियों के जत्थे को बाजार भेजा गया। वहीं लालगंज नगर पंचायत से मच्छरों से निजात के लिए आई टीम ने दवाओं का भी छिड़काव कराया। यही हाल कई गांवों में भी देखा जा रहा है। गन्दगी के कारण डेंगू की बीमारी फैलने की आशंका में लोग भयभीत देखे जा रहे हैं। स्वास्थ्य महकमा भी हांथ पर हांथ धरे हुए नजर आ रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ