वासुदेव यादव
अयोध्या।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक में शामिल होने अयोध्या पहुंचे अपर मुख्य सचिव ऊर्जा महेश कुमार गुप्ता का बयान।
अयोध्या विजन डॉक्यूमेंट को नगर विकास विभाग कोऑर्डिनेटर कर रहा है, उस दिशा में ऊर्जा विभाग भी अपना दायित्व निभा रहा है, ऊर्जा विभाग ने काफी काम अयोध्या में पूरे कर दिए हैं जो कम बचे हैं वो नवंबर तक पूरे हो जाएंगे, राम पथ, भक्ति पथ व जन्मभूमि पथ पर जो ओवर हेड लाइंस लगी थी उन सबको हटाकर अंडरग्राउंड केबलिंग लगभग पूरी हो चुकी है, कुछ जगहों पर डक्ट बनाया जाना बाकी है, डक्ट बनने के बाद वहां भी केबलिंग का काम पूर्ण कर दिया जाएगा, इसके अलावा नए कनेक्शन क्षमता वृद्धि नए ट्रांसफार्मर वह भी सब लगभग लगवा दिए गए हैं, लता चौक के ऊपर जा रही हाई टेंशन ओवर हैड लाइन को हटवाया गया, अतिरिक्त ऊर्जा विभाग की तरफ से स्मार्ट सोलर लाइट, हाई मास्ट, स्ट्रीट सोलर लाइट लगाई जा रही है, अयोध्या में 40 मेगावाट का सोलर प्लांट भी प्रस्तावित है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ