अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। सगरा सुन्दरपुर बाजार में नवनिर्वाचित व्यापार मण्डल के अध्यक्ष समेत पदाधिकारियों का व्यापारियों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों के मान सम्मान व सुरक्षा का आश्वासन बाजारवासियों को दिया है। सगरा सुंदरपुर में दो बार व्यापारियों का नेतृत्व करने वाले निवर्तमान अध्यक्ष जाकिर अली पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष ने तीसरी बार भी भरोसा जताया है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मंजीत सिंह छावड़ा ने जाकिर को एक बार फिर से सगरा सुंदरपुर बाजार में व्यापारियों का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके तहत जाकिर अली को व्यापार मण्डल का अध्यक्ष व प्रेमशंकर पाण्डेय को महामंत्री मनोनीत किया है। वहीं संतोष जायसवाल को उपाध्यक्ष, अजीत सोनी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। सगरा सुंदरपुर व्यापार मण्डल की इकाई गठित होने के बाद व्यापारियों ने माल्यार्पण कर अध्यक्ष समेत पदाधिकारियों का स्वागत किया। नवनिर्वाचित व्यापार मण्डल के अध्यक्ष जाकिर अली ने कहा कि व्यापारियों के मान सम्मान व उनकी सुरक्षा को लेकर हर सम्भव लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ी जाएगी। उन्होनें नवगठित कार्यकारिणी के साथ मिलजुलकर व्यापारियों के हितों की रक्षा का भरोसा दिलाया। इस मौके पर जिला महामंत्री अशोक कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप रावत, फकरूल हसन, राजेन्द्र जासवाल, साकिर अली, विनोद पटवा, रत्नाकर तिवारी, याहिया खान, अशोक पाण्डेय, पिंटू मोदनवाल, लवलेश सरोज, शुभम अग्रहरि, सूरज मोदनवाल, सीताराम जायसवाल आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ