कमलेश
ईसानगर खीरी:अपर पुलिस अधीक्षक खीरी बुधवार को देर सायं अचानक ईसानगर थाने पर पहुचकर बारीकियों से थाने का निरीक्षण कर त्यौहारों पर क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना घटित न हो उसके लिए अपने अधिनस्थों के साथ बैठक कर सभी को कस्बों से लेकर गावों तक गश्त बढ़ाने के शख़्त निर्देश देते हुए स्वयं थानाध्यक्ष के साथ कस्बे में पैदल गश्त करते हुए लोगों को शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के निर्देश दिए है।
बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक खीरी नैपाल सिंह देर सायं अचानक ईसानगर थाने पर पहुचकर पूरे थाने का बारीकी से निरीक्षण कर नवरात्र व आगामी त्यौहारों पर क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना घटित न हो उसके लिए सभी को गश्त टाइट करने के शख़्त निर्देश देते हुए स्वयं थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी के साथ क़स्बा ईसानगर में पैदल गश्त कर व्यापारियों,दुकानदारों,कस्बेवासियों व बाजार में मौजूद लोगों को क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बनाएं रखने के निर्देश भी दिए। इस दौरान थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि नवरात्र व आगामी त्यौहार दशहरा,दीपावली समेत अन्य त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में विशेष तैनाती कर चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है। इस दौरान अगर कोई अराजकता फैलाने की कोशिश भी करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ