Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

युवक के ऊपर तब तक चलाता रहा ट्रैक्टर, जब तक नहीं निकला दम, आठ बार ट्रैक्टर चढ़ाकर की हत्या, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल



डेस्क:सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक ट्रैक्टर पर सवार होकर निर्दयतापूर्वक एक युवक की 8 बार ट्रैक्टर चढ़ाकर निर्मल हत्या कर देता है। जहां लोग इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर देते हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो मिलने के बाद में क्राइम जंक्शन में पड़ताल किया तो पता चला कि यह दिल दहला देने वाला वीडियो राजस्थान के भरतपुर का है।इंटरनेट में पड़ताल के दौरान यह पाया गया कि भरतपुर के बयाना थाना अंतर्गत अड्डा गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में झगड़ा हो गया जिसमें विवाद इतना बड़ा की एक पक्ष प्रतिद्वंदी का जान लेने पर आमादा हो गया।इसके बाद हैवानियत की हदें पार करते हुए युवक ने ट्रैक्टर को आगे पीछे करके आठ बार युवक के ऊपर चढ़ाया। वीडियो देखने से ऐसा लगता है कि युवक के ऊपर ट्रैक्टर वह तब तक चढ़ता रहा जब तक उसका दम नहीं निकल गया।क्राइम जंक्शन के पड़ताल में यह बात भी सामने आई है कि जमीन को लेकर हुई लड़ाई में 12 लोग घायल भी हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताया जाता है कि अड्डा गांव के दो पक्ष अतर सिंह गुर्जर और बहादुर सिंह गुर्जर काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा है। इससे पूर्व हुए विवाद में स्थानीय पुलिस ने 22 लोगों को पाबंद भी किया था। लेकिन बुधवार को विवादित जमीन जोतने को लेकर तब विवाद पनप गया जब जुताई करने के लिए बहादुर सिंह गुर्जर खेत में ट्रेक्टर लेकर पहुंच गए।इस बात की सूचना दूसरे पक्ष के परिवार को मिली जिससे वे विरोध स्वरूप वहां पहुंच गए। खेत में दोनों पक्षों का जमकर झगड़ा हुआ। इस दौरान 45 वर्षीय निर्पाठ सिंह गुर्जर ट्रैक्टर रोकने की कोशिश कर रहा था तभी चालक ने उसको कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।वायरल वीडियो में ट्रैक्टर चालक को कुछ लोग रोकने की भी कोशिश करते हैं लेकिन वह रुकता नहीं है। वह युवक के ऊपर अगला पहिया और पिछला पहिया दोनों चढ़ाते हुए आगे जाकर पीछे आता है इस क्रम में आठ बार ट्रैक्टर चढ़ाता है।वही वीडियो में कुछ दूर पर लोग खड़े होकर के वीडियो बना रहे होते हैं वायरल वीडियो में वीडियो बनाते हुए लोग भी कैद हुए हैं। उक्त वायरल वीडियो को क्राइम जंक्शन पर संवेदना के कारण सीधे प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है।




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे