Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ईसानगर के 100 व धौरहरा के 133 स्कूलों में शिक्षकों को दिए गए टेबलेट,अब स्कूलों में बेहतर होगा शिक्षण कार्य



कमलेश

खमरिया खीरी:बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए शासन ने टैबलेट की व्यवस्था की गई है जिनके वितरण क्रम में ईसानगर व धौरहरा ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को ब्लॉकवार टैबलेट वितरण का कार्य गुरुवार को शुरू करते हुए 233 शिक्षकों को टैबलेट उपलब्ध करवा दिए गए। जिसमें बीईओ ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के समक्ष चयनित विद्यालयों के शिक्षकों को टैबलेट आवंटित कर कंप्यूटर पर आईएमआई नंबर समेत डाटा फीड कर शिक्षकों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए है।

गुरुवार को ईसानगर ब्लॉक के बीईओ अखिलानंद राय व धौरहरा ब्लॉक के बीईओ आशीष कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि गोपाल शंकर अवस्थी की उपस्थिति में बीआरसी केंद्रों पर शिक्षकों को बुलाकर विद्यालयों में बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया करवाने के लिए शासन द्वारा भेजे गए टैबलेट वितरित किए गए। जिसमें पहले दिन ईसानगर ब्लॉक की न्याय पंचायत खमरिया,मड़वा,लाखुन व दरिगापुर के 100 विद्यालयों के शिक्षकों को टैबलेट देकर बीईओ द्वारा जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा धौरहरा ब्लॉक में भी विधायक प्रतिनिधि की उपस्थिति में 52 प्राथमिक व 81 संविलियन विद्यालयों के शिक्षकों को टैबलेट वितरित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस बाबत बीईओ अखिलानंद राय व आशीष कुमार पाण्डेय ने बताया कि शिक्षकों को टैबलेट वितरित किया जा रहा है, इससे शिक्षण कार्य और भी बेहतर होगा। साथ ही बताया गया कि जिन स्कूलों के शिक्षकों को आज टैबलेट उपलब्ध नहीं करवाये जा सके है उनके लिए आगामी दिन भी वितरण कार्य जारी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे