अभय शुक्ला
प्रतापगढ़: वृद्धाश्रम महुली में आवासित वृद्ध मोतीलाल की तेरहवीं (श्रद्धांजलि सभा) में आयोजित हुआ भोज तथा भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। एलायंस क्लब इंटरनेशनल के निदेशक रोशनलाल उमरवैश्य ने वृद्धाश्रम के प्रबंधक मानसिंह व अंबिका प्रसाद के सहयोग से मोतीलाल जी के अंतिम संस्कार से लेकर सारे कर्मकांड सुचारू रूप से किया। गरुड़ पुराण, श्राद्ध तथा भोज आदि सम्मानजनक से संपन्न हुआ। आज सभी ने मोतीलाल के चित्र पर फूल चढा़कर और माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मोतीलाल का पुत्र मृत्यु की सूचना पाकर भी नहीं आया।समाजसेवी रोशनलाल ने बताया कि वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्ध दादा मोतीलाल का बीमारी से निधन हो गया था। उनके परिवार व बच्चों को सूचना दी गई थी लेकिन वह नहीं आए इसके बाद दाह संस्कार से लेकर सारे कर्मठ करने का निर्णय लिया गया था। सारे कर्मकांड को सफलतापूर्वक संपन्न होने पर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि जिस प्रकार आज मोतीलाल जी कि सारी रस्में संपन्न हुई। इसी प्रकार यदि अन्य वृद्ध के परिजन नहीं आएंगे तो उनके प्रति भी सारे दायित्व निभाऊंगा।मुख्य अतिथि के रूप में ओमप्रकाश शुक्ला निदेशक गांधी अकादमी संस्थान प्रयागराज ने कहा कि समाज में यदि रोशनलाल उमरवैश्य जैसे पुत्र सभी माता-पिता को मिल जाए तो समाज से वृद्धो का दुख दूर हो जाएगा। बड़ा दुख है कि आज वृद्ध एकाकी जीवन जी रहे हैं और घुट घुट कर मर रहे हैं। रोशनलाल ने अच्छा उदाहरण कायम किया है।अध्यक्षता कर रहे पूर्व बाल न्यायाधीश व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ दयाराम मौर्य 'रत्न' ने कहा की वृद्धो की सेवा ही धर्म है। समाज के प्रबुद्धजनों को बच्चों में संवेदना व संस्कार विकसित करना चाहिए। रोशनलाल उमरवैश्य ने मोतीलाल जी के सारे कर्मकांड कर बहुत बड़ी मानवता की मिसाल पेश की है।वृद्धाश्रम के संचालक मान सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अजय पांडे, रामबरन, आनंद मोहन ओझा, अमित कुमार,जयराम दादा, शिव बाबू, गयादीन, हीरालाल, लाल जी, रामबोध, धर्मेंद्र कुमार, अतुल सिंह, संतोष कुमार, छेदीलाल, देवानंद, आदर्श कुमार, अंबिका प्रसाद, मानसिंह,विवेक यादव, ऋषभ, सूरज, चतुर्भुज मिश्रा, गरीब,मेवालाल, आशिक अली, रामचंद्र, रामकुमार, शीला, अनारकली, प्रभुदेवी, सरिता, गुजराती, सुशीला, अमरावती, आरती आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ