पं श्याम त्रिपाठी
गोण्डा: वजीरगंज क्षेत्र की बजाज चीनी मिल के विरूद्ध अब लोगों का प्रदर्शन एक बार फिर मुखर हो उठा है। गुरुवार को जय हिंद परिषद के संस्थापक और अध्यक्ष पवन सिंह के नेतृत्व में बंधवाकर चौराहे पर धरना और किसान महापंचायत का आयोजन हुआ। किसानों को संबोधित करते हुए पवन सिंह ने कहा कि बजाज चीनी मिल कंदुरखी पर किसानों का करोड़ों रुपया बकाया है। नया पेराई सत्र शुरू होने को है लेकिन मिल ने अभी तक पुराना भुगतान नहीं किया है। जहां अन्य मिलें 15 दिन में भुगतान कर रही हैं वहीं बजाज मिल सालों-साल किसानों का पैसा दबाकर बैठी है। किसानों को आज विवाह, इलाज, फसल, शिक्षा, कर्ज के साथ पैसों के अभाव में खेतीबाड़ी भी नहीं कर पा रहा है। आज आयोजित महापंचायत में 1000 किसानों ने हस्ताक्षर कर बजाज मिल को गन्ने नहीं देने का फैसला किया है। उन्होंने गन्ने का मूल्य 400 रूपये प्रति कुंतल करने की मांग भी की है। गन्ना मूल्य हड़पने का मुकदमा बजाज मिल के जिम्मेदार पर दर्ज कराने की मांग भी किसानों ने की है। इस मौके पर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सैकड़ों किसानों द्वारा हस्ताक्षरित कर नायब तहसीलदार रंजन वर्मा को दिया गया। नायब तहसीलदार ने आश्वासन दिया है कि यह ज्ञापन जिलाधिकारी महोदया के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पंहुचाया जायेगा और किसानों की इस गंभीर समस्या का समाधान करने के लिए प्रयास किये जायेंगे। इस दौरान रियाज अहमद, राकेश सिंह, राजनाथ द्विवेदी, बृजभूषण, राजू, विमल तिवारी सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ