पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) विहिप के प्रखंड इकाई कि बैठक रविवार को नगर के पालिका न्यू मैरिज हाल में सम्पन्न हुई.बैठक का उदेश्य शौर्य यात्रा कि तयारी रही.विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड नवाबगंज कि बैठक नगर में स्थित न्यू मैरिज हाल में शाम 5 बजे सम्पन्न हुई. बैठक का संचालन जिला कार्याध्यक्ष जनार्दन सिंह ने किया. उन्होंने आगामी 30 सितंबर को जिले के कटरा कुटी धाम से प्रारम्भ होने वाली शौर्य यात्रा कि तयारियो पर चर्चा की. तथा व्यवस्था की जिम्मेदारी पदाधिकारियों को सौंपी. जिलामंत्री विजय प्रताप सिंह ने बताया की शोभायात्रा का स्वागत हजारों की संख्या में लोग कटरा कुटी धाम पर करेंगे तथा दोपहर भोजन नगर नवाबगंज के पश्चात यात्रा गोण्डा के लिए प्रस्थान करेंगी. जिसमे कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए लोगो को सहयोग करना है.बैठक की अध्यक्षता मुंशीलाल गुप्ता ने की.इस मौके पर सोनू सिंह, संजय श्रीवास्तव, राजेश तिवारी, प्रेमनाथ मिश्र, रामदेव यादव, सचिन सोनी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ