कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। तहसील लालगंज क्षेत्र में शिक्षक दिवस पर मंगलवार को स्कूल कालेजों में विविध आयोजन किये गये। कस्बा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी पीजी कालेज में शिक्षक दिवस पर गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमित सिंह ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होनें कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। मुख्य अतिथि एसबीएम गु्रप ऑफ इस्टीटयूट के निदेशक डॉ. संदीप मिश्र ने कहा कि शिक्षक के कन्धे पर पूरे राष्ट्र की जिम्मेदारी होती है। वही आने वाली पीढ़ियों को गढ़ता व संवारता है। गोष्ठी में शिक्षा संकाय की टीम डॉ. आशुतोष शुक्ल, डॉ. संतोष कुमार प्रजापति, डॉ. रजनीश, डॉ. रूबिता सिंह, डॉ. धर्मेन्द्र बहादुर सिंह, डॉ. ओपी द्विवेदी ने भी शिक्षा के महत्व पर अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अम्बिकेश त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर राजेश सिंह, मनीष शुक्ल आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में हैवेन एकेडमी बसंतराय में भी शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें उत्कृष्ट शिक्षकों रामआसरे, विश्वनाथ मिश्र सनेही, रामकिशोर पाण्डेय, गणेश प्रताप मिश्र आदि को विद्यालय के प्रबन्धक देवेन्द्रमणि त्रिपाठी ने योगदान के लिए सम्मानित किया। संयोजन प्रधानाचार्या प्रतिभा त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर अजीत प्रताप सिंह, रिद्धिमा तिवारी, रामू, करन, कंचन, मंजू आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ