Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा:महज एक वोट अधिक पाकर मनकापुर में प्रत्याशी के सिर पर बंधा ग्राम सभा के प्रधान पद का ताज, जानिए उपचुनाव में कहां किसे हासिल हुई विजयश्री


पं बीके तिवारी 

गोंडा।शुक्रवार को जनपद में सामान्य पंचायत एवं उप निर्वाचन के उपरांत दो पद क्षेत्र पंचायत सदस्य, तथा 6 पद ग्राम प्रधान व एक पद ग्राम पंचायत सदस्य पदों पर हुए मतदान की मतगणना ब्लॉक मुख्यालयों पर पुलिस तथा मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सम्पन्न हुई।जनपद के पड़रीकृपाल, झंझरी, कटरा बाजार, वजीरगंज,मनकापुर, तथा बभनजोत विकास खंडों में सम्बंधित एस डी एम एवम पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी के साथ पुलिस बल मौजूद रहा।पंचायत उप चुनाव को लेकर मनकापुर में हो रही मतगणना के दौरान ग्राम पंचायत कर्नुपुर राजा के प्रधान पद पर दो प्रतिद्वंदियों राजेंद्र प्रसाद व गौरी शंकर के बीच जब एकमत का अंतर आने लगा तो राजेंद्र प्रसाद यादव के निकटतम प्रतिद्वंदी रहे गौरी शंकर ने रिकाउंटिंग का प्रश्न उठाया। जिसपर मतगणना स्थल पर मौजूद उप जिलाधिकारी राजीव मोहन सक्सेना ने आरोओ सिद्धार्थ सिंह सेंगर से रिकाउंटिग कराते हुए स्थिति स्पष्ट कर दी। पुन: हुई रिकाउंटिंग में राजेंद्र प्रसाद यादव 272 पाकर विजई घोषित हुए तथा गौरी शंकर को 271 मत पर संतुष्ट होना पड़ा।वन्ही कुंड़वा जंगली में क्षेत्र पंचायत सदस्य पर अमित कुमार को 216 मत मिले तथा उनके सापेक्ष रहे राहुल को 288 मत मिले जिससे 72 मतों से आर ओ सिद्धार्थ सिंह सेंगर ने क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल को विजई घोषित किया।मौके पर प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था के मद्दे नजर तैनात रहा। तथा वजीरगंज में जिलाधिकारी तरबगंज के साथ पुलिस क्षेत्राधिकार संजय तलवार की देखरेख में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना सकुशल संपन्न हुई।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे