कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। लक्ष्मणपुर विकासखंड के शिवबोझ में मेरी मिट्टी मेरा देश व आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर भाजपाईयों ने विविध कार्यक्रम आयोजित किए। मुख्य अतिथि भाजपा नेता व ब्लाक प्रमुख डॉ. राकेश सिंह ने शारदा विद्यालय में पंच प्रण प्रतिज्ञा दिलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात घर घर से मिट्टी व अक्षत जुटाया गया। ग्रामीणों ने वन्दे मातरम व भारत माता के जयकारे लगाते हुए तिरंगा यात्रा भी निकाली। ब्लाक प्रमुख डॉ. राकेश सिंह के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा लक्ष्मणपुर बाजार से शिवबोझ, धनई का पुरवा होते हुए वापस आयोजन स्थल तक पहुंची। कार्यक्रम के संयोजक प्रधान बिन्दुलता शुक्ला ने अतिथियों व ग्रामीणों के प्रति आभार जताया। इस मौके पर वन्दना मिश्रा, शम्भूनाथ पांडेय, जयभगवान पांडेय, रोशन मिश्रा, सुरेश शुक्ला, अमित शुक्ला, दिनेश उपाध्याय, शिवम मिश्रा आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ