पं बीके तिवारी
गोंडा। जनपद के थाना कौड़िया अंर्तगत रामपुर कस्बा के गांव मौहरिया के रहने वाले नसीम अपनी पत्नी, पुत्र व लड़की को मोटरसाइकिल से लेकर दवा करने के लिए कटरा सी एच सी जा रहे थे। लेकिन रामापुर से बाजार डीहा को जाने वाले तिराहे के पास पहुंचे ही थे कि अचानक करनैलगंज की तरफ से गिट्टी लेकर आ रही ट्रक ने ठोकर मार दी। जिससे मां इसरफजहा पत्नी नसीम उम्र 35 वर्ष,मोहम्मद अरकान पुत्र नसीम उम्र 7 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नसीम पुत्र नजर मोहम्मद उम्र 37 वर्ष और बेटी उमेरा उम्र 4 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए ट्रक का पीछा किया। तो पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घटना के चार किलोमीटर दूर करनैलगंज आर्यनगर मार्ग पर लैबुड़वा के पास पुलिस ने सड़क पर गाड़ी लगाकर ट्रक को किसी तरह से रोक कर चालक सहित ट्रक को गिरफ्तार किया। मृतका के पति नसीम के तहरीर पर पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मृतकों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज है। घायलों को उपचार के स्थानीय हॉस्पिटल में एडमिट करवाया है। दुघर्टना में एस ओ कौडिया योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि रामपुर में मार्ग दुर्घटना मां व बेटे की मृत्यु हो गई । मृतिका के पति के तहरीर पर ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मृतकों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तथा ट्रक और चालक को कब्जे में ले कर मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ