वासुदेव यादव
अयोध्या। प्रखर समाजवादी चिंतक कुशल वक्ता राजबली स्मारक पब्लिक इंटर कॉलेज मड़ना के संस्थापक प्रबंध निदेशक स्वर्गीय राजबहादुर यादव की पांचवी पुण्यतिथि आज स्कूल परिसर में आयोजित की गई। इस श्रद्धांजलि समारोह में तमाम गण मान्य लोगों व सपा नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन और याद किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री पवन पांडे, गोसाईगंज के वर्तमान सपा विधायक अभय सिंह रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि सपा नेता फिरोज खान गब्बर रहे। इस कार्यक्रम में आए वक्ताओं ने स्वर्गीय राज बहादुर यादव के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें नमन किया। इस कार्यक्रम में सूर्यकांत पांडे, शंभूनाथ सिंह दीपू , राजमणि यादव, महंत रामदास आदि उपस्थित रहे। इस विद्यालय के प्रबंधक रवि यादव द्वारा स्वर्गीय राज बहादुर स्मृति सम्मान में गत वर्ष की हाई स्कूल परीक्षा में प्रथम स्थान गार्गी सिंह एवं शिवांगी सिंह वर्मा तथा इंटर में प्रथम स्थान अनन्या पाठक को साइकिल प्रमाण पत्र एवं अभिभावक को शाल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ओम प्रकाश यादव, राम रंग यादव, अंगद यादव, सपा नेता ललित यादव, सपा पार्षद मिथिलेश यादव सोनू, सूरज त्रिपाठी, रवींद्र वर्मा, जेपी यादव, धर्मवीर वर्मा, रोहित यादव, शमी यादव , सपा नेता रक्षा राम यादव व तरजीत गौड़ आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी के प्रति स्कूल के प्रबंधक रवि यादव और विद्यालय समिति के अध्यक्ष लड्डू लाल यादव ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किये।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ