Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सुल्तानपुर के तिकोनिया पार्क में डॉक्टर घनश्याम तिवारी की हत्या के विरोध में श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़: यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में सुल्तानपुर के तिकोनिया पार्क पहुंचकर डॉ.घनश्याम तिवारी के जघन्य हत्या के विरोध में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि मौनी बाबा,अध्यक्षता जय नारायण तिवारी कार्यक्रम का संचालन डॉ.डी.एस मिश्रा ने किया । स्वर्गीय डॉ.घनश्याम तिवारी के श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने सरकार पर जोरदार हमला बोला और कहा कि ब्राह्मण किसी पार्टी के बंधुआ मजदूर नहीं है वह अपना भला बुरा समझते हैं राष्ट्रवाद के नाम पर वोट देने वाली पार्टियां उन्हें अपना गुलाम समझने की गलती ना करें,ब्राह्मण समाज अगर किसी की सरकार बना सकता है तो वह सरकार गिरा भी सकता है उन्होंने कहा कि इस घटना का सबसे पहले संज्ञान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने लिया था lकांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला ने कहा कि सबको एकजुट रहना है ये सामाजिक लड़ाई बहुत लंबी है और संगठित रहकर ही सरकारों को सबक सिखाया जा सकता है । कांग्रेस कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी ने कहा की कहां है बाबा का बुलडोजर अब अपराधियों के घर के ऊपर बुलडोजर क्यों नहीं चल रहा है सिर्फ इसलिए क्योंकि वह भाजपा के पदाधिकारी हैं ।

कार्यक्रम के संयोजक पूर्व मंत्री पंडित जयनारायण तिवारी, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीपति मिश्रा के सुपुत्र राम चंद्र मिश्र, करुणा शंकर द्विवेदी, मंचासीन  पूर्व विधायक पवन पाण्डेय, कांग्रेस नेता राजेश तिवारी, वरुण मिश्रा,पूर्व विधायक संतोष पाण्डेय, विधायक राजबाबू उपाध्याय, पूर्व विधायक देव मणि दूबे, प्रदीप मिश्र अंशुमन, विकास शुक्ला,आशीष शुक्ला, प्रांजल तिवारी सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे