Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ट्रेन में महिला दीवान पर जानलेवा हमले के आरोपियों से एसटीएफ की हुई मुठभेड़,एक ढेर और दो घायल



वासुदेव यादव 

अयोध्या। सावन मेला चौकसी के दौरान मनकापुर से वापस प्रयागराज जा रही सरयू एक्सप्रेस में महिला दीवान के साथ हुई जानलेवा हमले की वारदात में गुरुवार की रात एसटीएफ की अलग-अलग टीमों से आरोपियों की मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में एक आरोपी की मौत हुई है, जबकि दो घायल हुए हैं घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी पहर अदालत में पेश किये जाने के बाद दोनों को कारागार भेजवा दिया गया।  

30 अगस्त को हनुमानगढ़ मेला ड्यूटी पर आ रही मूल रूप से प्रयागराज निवासी और सुल्तानपुर के नगर कोतवाली में तैनात महिला मुख्य आरक्षी सुमित्रा पटेल भोर में सरयू एक्सप्रेस की तीसरी बोगी में सीट के नीचे अर्धनग्न और अर्ध बेहोशी की हालत में मिली थी। हाई कोर्ट इलाहाबाद की ओर से मामले का खुद से संज्ञान लिए जाने के बाद शासन ने घटना के अनावरण के लिए एसटीएफ तथा शीर्ष सुरक्षा एजेंसियों को लगाया था। कुछ दिन पूर्वी एसटीएफ की ओर से दो संदिग्धों के सीसीटीवी फुटेज जारी किए गए थे और हमलावरों का सुराग देने वालों को 100000 रुपए का इनाम दिए जाने घोषणा की गई थी। मामले की छानबीन में जुटी एसटीएफ को गुरुवार की रात वारदात में शामिल लोगों के मूवमेंट की जानकारी मिली तो एसटीएफ की अलग-अलग टीमों ने घेराबंदी की। इनायत नगर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के कूरेभार थाना क्षेत्र स्थित पिपरी साइनाथ छोटका दुबे का पुरवा निवासी 49 वर्षीय विशंभर दयाल दुबे को गिरफ्तार किया है वही पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में हैदरगंज थाना क्षेत्र के दसलावन निवासी एक आरोपी अनीस की जवाबी फायरिंग में मौत हो गई,जबकि इसी के गांव का रहने वाला 40 वर्षीय आजाद खान घायल हो गया। साथबन ही बांह में गोली लगने से पूराकलंदर थाना प्रभारी भी घायल हो गए।  पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पूरा अस्पताल परिसर छावनी में तब्दील कर दिया गया है। 

एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि महिला मुख्य आरक्षी के साथ हुई वारदात के मामले में पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी की मौत हुई है, जबकि दो घायलों को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ में एसएचओ व सिपाही भी घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि वारदात छेड़छाड़ और बैग लूटने के लिए अंजाम दी गई।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे