Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ट्रैक्टर ने कार को नेशनल हाइवे पर मारी टक्कर, चालक की मौत, आधा दर्जन घायल, जिला अस्पताल रेफर, कार के उड़े परखच्चे



अभय शुक्ला 

लालगंज,प्रतापगढ़: नेशनल हाइवे पर तेज गति से मिट्टी ओवर लोड लेकर आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने कार को जोरदार टक्कर मार दिया। दुर्घटना में कार चालक की लालगंज ट्रामा सेंटर पहुंचने पर मौत हो गयी। वही गम्भीर रूप से आधा दर्जन घायलों को प्रारम्भिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। नेशनल हाइवे लखनऊ-वाराणसी पर रविवार को सुबह करीब सवां नौ बजे लीलापुर थाना के तीन चितरी के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने कार को जोरदार टक्कर मार दिया। कार अनियंत्रित होकर बगल के खड्ड में पलटा खा गयी।  वही ट्रैक्टर भी खड्ड में जा गिरा। प्रयागराज जिले इफकों फूलपुर निवासी सलीम सऊदी अरब में काम करता है। रविवार को सलीम हाइवे जहाज से लखनऊ पहुंचा। सलीम को लेने के लिए परिजन कार से लखनऊ गये। लौटते समय तिना चितरी के पास दुर्घटना हो गयी। दुर्घटना में कार चालक समेत सात लोग घायल हो गये। कार चालक सिकंदर के पुत्र समीर (40) को गम्भीर चोटे आयी। उसे इलाज के लिए घायलों के साथ ट्रामा सेंटर लाया गया। इलाज के दौरान समीर ने दम तोड़ दिया। वही दुर्घटना में घायल कार सवार सलीम, शबाना व वाजिद को गम्भीर दशा में राजा प्रताप बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। कार में सवार साहिब तथा शाजिद को भी चोटे आयी है। दुर्घटना को लेकर नेशनल हाइवे पर अफरा तफरी मच गयी। इसी बीच जिला मुख्यालय किसी काम से जा रहे राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल व लालगंज संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल महेश दुर्घटना देख वहां रूक गये। ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने हादसे की सूचना लालगंज सीओ तथा कोतवाल को दी। इस बीच ग्रामीणों की मदद से घायलों को रास्ते में गुजर रहे आटो को रूकवा रूकवा कर लालगंज ट्रामा संेटर भेजवाया गया। हादसे के बाद एम्बुलेंस सेवा का फोन सम्पर्क नही हो सका। दुर्घटना के आधे घण्टे बाद लालगंज पुलिस मौके पर पहुंच सकी। तब तक आस पास के ग्रामीण व राहगीर घायलों को अस्पताल भेजवा चुके थे। पुलिस के देर में पहुंचने को लेकर भी लोगों में आक्रोश दिखा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे