वायरल वीडियो
डेस्क: ट्रैक्टर चोरी करने के दौरान हुए हादसे का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे लोग देख कर दांतो तले उंगली दबाने को विवश हो जा रहे है। यकीनन ऐसा किसी के साथ होता तो शायद ही वह बच पाता लेकिन इसे ईश्वर का चमत्कार कहेंगे या महज एक संयोग कि ट्रेक्टर चोरी करने के दौरान ट्रैक्टर का पिछला पहिया चोर के ऊपर चढ़ गया। उसके बाद भी चोर ट्रैक्टर की चोरी करने में सफल रहा।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल 29 सेकेंड का वीडियो गुजरात का बताया जा रहा है। जहां एक शक्श 31 अगस्त के रात दस बज कर बीस मिनट पर ट्रेक्टर चोरी करने के लिए पहुंचता है। जहां वह चाभी या किसी अन्य तरीके ट्रेक्टर पर बिना चढ़े हुए ट्रैक्टर को स्टार्ट कर देता है । इस दौरान चोर ट्रैक्टर के गियर में होने का मुवायाना भी नही करता है, जिससे ट्रैक्टर स्टार्ट होते ही चल पड़ता है । या ट्रैक्टर चोर की ऐसी भी मंशा रही हो कि ट्रेक्टर स्टार्ट होने के करके छोड़ दिया जाए जिससे घर ट्रेक्टर स्टार्ट होकर आगे बढ़े तब सवार होकर निकला जाए। इस दौरान ट्रैक्टर के स्टार्ट होते यदि घर वाले जाग जाते तो उसे भागने में भी आसानी रहता। या पकड़ा जाने पर कह देता कि हमने बस यहां वहां छू दिया, क्योंकि ट्रैक्टर स्टार्ट होने बाद चोर ट्रैक्टर पर चढ़ने की कोशिश न कराते हुए ट्रैक्टर के बाए तरफ निकलने के दिशा में बढ़ता है, तभी यह हादसा हो जाता है । ऐसा ही कोई बचाव का रास्ता सोच कर चोर ट्रैक्टर पर बिना चढ़े स्टार्ट कर दिया। जिससे ट्रैक्टर तुरंत चल पड़ा। इस दौरान चोर का बायां पैर ट्रैक्टर के पिछले पहिया के नीचे आ जाता है। जिसके बाद ट्रैक्टर बिना रुके चोर के पैर से होते हुए उसके पीठ आदि पर लंबवत चढ़ कर आगे निकलता है। जिसके बाद तो चोर को उठ नही पाना चाहिए था लेकिन चोर चंद सेकेंड को खुद के ऊपर लगी मिट्टी धूल को झाड़ कर थोड़ा झुक कर चलता है। उसके बाद चलते हुए ट्रेक्टर पर चढ़ कर स्टेयरिंग संभाल लेता है। उसके बाद चोर को चोरी से ट्रैक्टर लेकर भागना था सो वह निकल जाता है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल इस वीडियो को लोग जमकर देख रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद चोर को बाहुबली आदि शब्दो से संबोधित कर रहे है तो कुछ वही दातों तले उंगलियां दबा लेते है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ