प्रतियोगिताओं से होता है बच्चों का सर्वागीण विकास:केबी गुप्ता
आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी:द नेचर सोसाइटी ने अपना द्वितीय वार्षिकोत्सव सरस्वती विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाया यह सोसाइटी वन्यजीवों व पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन समय समय पर करती रहती है इसी क्रम में अपने द्वितीय वार्षिकोत्सव में द नेचर सोसाइटी ने विभिन्न विद्यालयों के बीच में वन्यजीव प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जिसमें नगर के सभी विद्यालयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें प्रथम स्थान गोल्डन फ्लॉवर स्कूल के विजय प्रताप सिंह,द्वितीय स्थान आनंद शिक्षा केन्द्र के मनीष कुमार, तृतीय स्थान दून स्कूल के विवान अवस्थी ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष के०बी० गुप्ता व विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागियों को उचित पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।
द नेचर सोसाइटी के अध्यक्ष शेखर श्रीवास्तव व उपाध्यक्ष अभिषेक कनौजिया ने वन्यजीव,प्रकृति व पर्यावरण के संरक्षण के लिए नगर के लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर वरुण गुप्ता,सुमित तिवारी,रवि शर्मा,विक्रम कुमार,प्रतुल शर्मा,मनोज गुप्ता, जसपाल नागी,रवि रॉक, शिखा अवस्थी,आकाश,अंशिका, रवि,किशन,खुशबू, आदित्या, निधि,रविन्द्र मौर्य,आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ