पांच हजार की वसूली के बाद विधायक के पास पहुंचा था पीड़ित
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।मजदूरी कर घर वापस जा रहे एक मजदूर को बीच रास्ते में पुलिस ने पकड़ लिया और चौकी ले गई। पीड़ित के मुताबिक पुलिस ने उससे पांच हजार रुपए लेने के बाद उसे छोड़ा। विधायक रोमी साहनी के निवास पर पहुंचकर मामले की जानकारी पीड़ित ग्रामीण ने विधायक को दी। जानकारी मिलते ही विधायक ने तुरंत चौकी इंचार्ज को मौके पर बुलाया और कुछ समय बाद गरीबों का पैसा वापस कर दिया गया।
पलिया कोतवाली की चौकी बंशीनगर के गांव मुजरा नंबर चार निवासी सीताराम के अनुसार वह मजदूरी कर अपने घर लौट रहा था तभी रास्ते में चौकी के दो सिपाही उसे बिना कोई वजह बताएं चौकी पर उठा ले गए। पीड़ित के मुताबिक पुलिस ने उससे पांच हजार रुपए की मांग की। किसी तरह पैसा देने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ा। अपने साथ हुए अन्याय की शिकायत लेकर पीड़ित ग्रामीण सीताराम भाजपा विधायक रोमी साहनी के आवास पर जा पहुंचा और उन्हें पूरे मामले से अवगत करते हुए न्याय की गुहार लगाई। गरीब मजदूर की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक रोमी साहनी ने चौकी इंचार्ज को फोन किया। फोन के कुछ समय बाद ही चौकी इंचार्ज विधायक आवास पर जा पहुंचे। विधायक के द्वारा कार्रवाई की चेतावनी के कुछ समय बाद ही प्रधान के साथ पहुंची पुलिस ने गरीब ग्रामीण का पैसा वापस कर दिया। जानकारी देते हुए विधायक रोमी साहनी ने बताया कि पीड़ित ग्रामीण उनके पास आया था। उन्होंने बताया कि ग्रामीण मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उन्होंने उसकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए तुरंत चौकी इंचार्ज को बुलाया और फटकार लगाई। विधायक ने बताया कि गलती स्वीकार करते हुए ग्रामीण का पैसा वापस कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ