वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: जिला उमरवैश्य समाज सभा द्वारा आयोजित 15वें सामूहिक विवाह का पहला परिचय सम्मेलन उमरवैश्य धर्मशाला चिलबिला में विश्वनाथ उमरवैश्य की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में आज के परिचय सम्मेलन में कई जिले के वर- कन्याओं ने सहभागिता की तथा 5 जोड़ों ने अपनी सहमति दी।दूसरा परिचय सम्मेलन 25 अक्टूबर को आयोजित होगा। सभी चयनित जोड़ों का सामूहिक विवाह 24 नवंबर को उमरवैश्य धर्मशाला व मौर्या रिसार्ट चिलबिला से संपन्न होगा।
समाज सभा के संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि समाज सभा का 15वां सामूहिक विवाह का पहला परिचय सम्मेलन आज संपन्न हुआ जिसमें पाँच जोड़ों ने अपनी सहमति दी है। दूसरा परिचय सम्मेलन 25 अक्टूबर को उमरवैश्य धर्मशाला में संपन्न होगा। जितने भी जोडे़ चयनित होंगे सभी का सामूहिक विवाह 24 नवंबर को संपन्न कराया जाएगा। सभी पदाधिकारी से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा जोड़े बनवाने में अपना योगदान दें। समाज द्वारा प्रकाशित पत्रिका का विमोचन कर सभी पदाधिकारीयो को वितरित किया गया। महामंत्री शोभनाथ ने कहा कि सभी पदाधिकारी इस महायज्ञ को सफल बनाने में अपना योगदान देने की कृपा करें।आभार ज्ञापन मदनलाल उमरवैश्य ने किया। अध्यक्षता कर रहे विश्वनाथ उमरवैश्य ने सभी को तन-मन-धन से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
इस अवसर पर गुलाबचंद उमरवैश्य, मदनलाल उमरवैश्य, हनुमान प्रसाद, रवि गुप्ता, स्वपनिल उमरवैश्य, रमेश कुमार, अरविंद कुमार, राघव राम, रमेश चंद्र, श्रवण कुमार, शिव शंकर, जवाहरलाल, विष्णु शंकर, शिवकुमार, देवेश कुमार, अमृतलाल, ओमप्रकाश, लालता प्रसाद उमरवैश्य, विजय कुमार, गोपाल गुप्ता,अंशिका, चंद्रकांता, अंजू, सुनीता, पूनम उमरवैश्य, रेखा उमरवैश्य, पूजा, अमृतलाल, रामकुमार आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ