डॉ ओपी भारती
वजीरगंज गोंडा:जगह जगह मंदिरो को भव्य तरीके से सजाया गया, मथुरा, वृन्दावन की मनमोहन झांकी बनाई गई।वजीरगंज थाने पर थानाध्यक्ष अभय सिंह के देख रेख में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की भव्य झांकी बनाई गई, क्षेत्र के आम जनमानस से लेकर जनप्रतिनिधियों व विशिष्ठ व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया ।
थाने पर ब्रह्मकुमारी प्रजाति ईश्वरीय विश्वविद्यालय की लड़कियों द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी से सम्बंधित झांकी के साथ अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। झांकी से संबंधित कार्यक्रमों का संचालन अमरउजाला रिपोर्टर राकेश सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान थानाध्यक्ष अभय सिंह एक अच्छे मेजबान के तौर पर पूरे समय अपनी टीम के साथ लगे रहे।आये हुए मेहमानों के लिए जलपान से लेकर खाने पीने तक कि व्यवस्था की गई थी। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी तरबगंज ने थानाध्यक्ष अभय सिंह की मुक्ति कंठ से प्रशंसा भी की। थाने पर मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी तरबगंज, विशिष्ट अतिथि व तरबगंज ब्लॉक प्रमुख मनोज पांडेय, वजीरगंज ब्लॉक प्रमुख पंकज सिंह, प्रधान भरहापरा अवधेश गोस्वामी, सहित क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि, व जनता जनार्दन मौजूद रहे। बलेश्वरगंज स्थित हनुमान गढ़ी प्रांगण में भी जन्माष्टमी की झांकी सजाई गई थी। झांकी में बाहर से आये कलाकारों द्वारा भव्य झांकी व भजन कीर्तन प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम के क्षेत्र के लोगो की खाशी भीड़ देखने को मिली।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ