कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। संदिग्ध परिस्थिति में युवक की हुई मौत के मामले में जिलाधिकारी के आदेश पर शव कब्र से खुदवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक की मां ने हत्या का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से फरियाद की थी। एसडीएम व सीओ की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
सांगीपुर थाना क्षेत्र के भगतपुर निवासी निम्मी सरोज के अठारह वर्षीय पुत्र सौरभ सरोज की बीती सत्रह अगस्त को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी थी। घटना के बाद परिजनों ने बिना पीएम कराये ही गांव में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मामले में लालगंज कोतवाली में अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से मौत होने का मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया। इधर मृतक की मां नीता देवी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए शव का पीएम कराने की मांग की। मां के मुताबिक उसका बेटे को ईट भटठे पर मजदूरी करने के दौरान कोयले में सोने का टुकड़ा मिला था। जिसे बेचने के लिए वह एक परिचित की मदद से घर से निकला था। आशंका है कि पैसे के लालच मे उसके बेटे की हत्या कर हादसा दिखा दिया गया है। मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को एसडीएम लालधर यादव व सीओ रामसूरत सोनकर ने मृतक के शव को कब्र से बाहर निकलवाया। सांगीपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। सीओ रामसूरत सोनकर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर शव को कब्र से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ