पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा ।रामकृष्ण मिशन मठ बेल्लूर कोलकाता का उद्देश्य है शांतिपूर्ण समाज की स्थापना करना है इसकी एक शाखा अयोध्या मे बनने जा रहा है उक्त बातें मठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी गौतमानंद ने इस्माइलपुर गांव मे स्वागत समारोह बाद प्रेसवार्ता मे शुक्रवार को व्यक्त किया सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव व समाजसेवी प्रमोद त्रिपाठी अधिवक्ता ने अंगवस्त्र व माला पहनाकर किया ।
मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव के सरायासम्मय मंदिर पर कोलकाता के बेल्लूर मठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी गौतमानंद अपने शिष्यों साथ आये मंदिर परिसर मे उनके स्वागत-सत्कार मे प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव समाजसेवी प्रमोद त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे सभी ने संतो का स्वागत अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया कार्यक्रम मे संतो के सम्मान में भंडारे का आयोजन किया गया था जैसा कि मालूम है कि अयोध्या में इस मठ का निर्माण होना है इस निर्माण के बाबत मठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अपने शिष्यों के साथ अयोध्या भ्रमण पर आये तथा सरायासम्मय मंदिर में आयोजित भंडारे प्रसाद ग्रहण किया इस दौरान मठ के प्रचार प्रसार करने तथा अयोध्या जनपद कि गौरवशाली इतिहास की प्रशंसा किया भंडारे मे सभी ने प्रसाद भी ग्रहण किया कार्यक्रम का संचालन रामचंद्र मौर्या ने किया संतो के श
स्वागत मे एसपी चौहान राजकिशोर यादव अभय सिंह अभयराज मस्तराम यादव देवप्रकाश मंदिर महंथ महेश दास सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ