Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तरबगंज पुलिस ने अलग अलग गांव से पांच को किया गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला



 रमेश कुमार मिश्र...

तरबगंज गोण्डा।तरबगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों के अलग अलग मामले में वांक्षित वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया।

विभिन्न मामलों में वांक्षित आरोपी न्यायालय में पेश नही हो रहे थे जिसके बाबत आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय ने वारंट जारी कर रखा था। गोंडा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने थानाध्यक्षों को वारंटियों के गिरफ्तारी के लिए शख्त निर्देश दिया था। जिसके क्रम में तरबगंज थाना अध्यक्ष ने अभियान चला कर अलग अलग गांवों से अलग अलग मामले में वांक्षित वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया है ।

कौन कौन हुआ गिरफ्तार

 तरबगंज थाना क्षेत्र के इसरीपुरवा देवरदा गांव निवासी 

मोहम्मद यूनुस पुत्र मेहदी हसन के विरुद्ध उमरीबेगमगंज थाना में खान एवं खनिज अधिनियम 4/21 एवं वर्ष 2018 में चोरी व बेईमानी का मुकदमा दर्ज है। तरबगंज थाना क्षेत्र के गिरजा गुठौली गांव के मौजा देवरदा निवासी विजय नरायन पुत्र राम किशोर के विरुद्ध मारपीट, जानमाल की धमकी, गाली गलौज के मामले में वांक्षित है।तरबगंज थाना क्षेत्र के कौकटवा गौहानी गांव निवासी सुरेन्द्र कुमार शुक्ला उर्फ दहन पुत्र इन्द्र प्रताप शुक्ला वर्ष 2014 से चोरी, बेईमानी, आदि के मामले में वांक्षित है। उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के पूरे जनवार मौजा जफरापुर गांव निवासी बब्लू सिंह पुत्र बड़कऊ सिंह वर्ष 2012 में तरबगंज पुलिस में आर्म्स एक्ट में आरोपी हुए थे।तरबगंज थाना क्षेत्र चन्द्रसुहा गांव निवासी रामजी पुत्र कृष्ण गोपाल पाण्डेय वर्ष 1994 से चोरी, बेईमानी के आरोपी है।

 

तरबगंज प्रभारी निरीक्षक शमसेर बहादुर सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक केदार राम, वरिष्ट उपनिरीक्षक कुबेर तिवारी और उपनिक्षक जयहिन्द ने  अपने अपने हमराहियों के साथ आरोपियों की धड़पकड़ की। गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय रवाना किया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे