रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत गौहानी में स्थित प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर भू-माफियाओ ने कब्जा कर लिया है जिसकी शिकायत प्रधानाध्यापक ने डीएम गोण्डा से की है लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई।
बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत गौहानी के मजरा शिवलाल पुरवा में स्थित प्राथमिक विद्यालय की बगल मे पड़ी जमीन पर भू-माफियाओ ने कब्जा जमा लिया है जिससे आने जाने का राष्ता बन्द हो गया है जिसकी शिकायत स्कूल के प्रधानाध्यापक नीरज पाण्डेय ने डीएम गोण्डा से की है लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई है।डीएम से की शिकायत मे प्रधानाध्यापक ने बताया की स्कूल की जमीन जो बगल में पड़ी थी जिससे स्कूल की साफ-सफाई व रंगाई पोताई का कार्य होता था और बच्चे स्कूल भी आते जाते थे जिस पर गाँव के व्यक्ति ने जीना बनवाकर कब्जा कर लिया है जिससे स्कूल की व्यवस्था बाधित हो रही है और आने जाने का राष्ता बन्द हो गया है जिसको खाली करवाने की कृपा करे। प्रधानाध्यापक द्वारा की गई शिकायत पर कोई कार्यवाही नही की गई जिससे स्कूल के प्रधानाध्यापक परेशान है और क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।गाँव में चर्चाओ का बाजार गरम है लोग कहते की एक तरफ सरकार भू-माफियाओ के खिलाफ बुलडोजर चलवा रही है, वही दूसरी तरफ स्कूल की जमीन भी सुरक्षित नही रह गई और भू-माफिया हावी हो गए है, जो कही ना कही शासन प्रशासन को खुलेआम चुनौती दी जारही है।
क्या कहते है जिम्मेदार
खन्ड शिक्षाधिकारी तरबगंज श्रवण तिवारी ने बताया की हमे जानकारी नही है अगर इस तरह की कोई बात है तो जाँच करवाकर स्कूल की जमीन खाली कराई जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ