Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तरबगंज:कजरीतीज मेले में उमड़ा जनसैलाब, भगवान भोलेनाथ के जयकारो से गूंज उठा मन्दिर परिसर



रमेश कुमार मिश्र

तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र के नगरपंचायत तरबगंज मे स्थित सिद्धपीट श्रीकामेश्वरनाथ महादेव मन्दिर मे कजरीतीज के अवसर पर जनसैलाब उमड़ पड़ा और भगवान भोलेनाथ के जयकारो से पूरा मन्दिर परिसर गुंजायमान हो गया सभी श्रद्धालू भोलेनाथ को जल अर्पित करने के लिए लाईन मे लगे रहे। 

बताते चले की आज कजरीतीज के अवसर पर पूरे जिले में भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करने के लिए लाईन लगी रही और जयकारो के साथ श्रद्धालू जलाभिषेक करते रहे। 

वही तरबगंज नगरपंचायत में स्थित सिद्धपीठ श्रीकामेश्वरनाथ महादेव मन्दिर है जो तरबगंज थाने से पूरब तरबगंज नबाबगंज हाईवेरोड पर 100मीटर की दूरी पर है।जहाँ हर सोमवार व मंगलवार को मेला लगता और कजरीतीज महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओ का जनसैलाब उमड़ता है काफी संख्या में लोग पहुंचकर भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करते है।यहाँ यैसी मान्यता है जो भी मनोकामना की जाती है वो पूर जरूर होती है इस मन्दिर परिसर में भगवान भोलेनाथ के साथ महाबली भगवान श्रीराम के अनन्यन भक्त श्री हनुमानजी पाँच मुखो के साथ बिराजमान है वही शेरो वाली मैया महिषासुर का बध करते हुए शेर की सवारी पर बिराजमान है इस मन्दिर परिसर में सभी प्रकार की सुख सुबिधा उपलब्ध है श्रद्धालुओ के लिए  और मन्दिर परिसर शुद्ध वातावरण से अच्छादित है। 

कजरीतीज के अवसर पर मन्दिर परिसर में सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओ की लाईन लग गई देखते देखते काफी संख्या में श्रद्धालू एकत्रित हो गए घन्टे की धुन व भगवान भोलेनाथ के जयकारो से पूरा मन्दिर परिसर गुंजायमान हो गया सभी श्रद्धालू लाईन से अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे और जाकर जलाभिषेक करते रहे सुरक्षा के दृष्टिगत एक भी सुरक्षाकर्मी मेले में मौजूद नही रहे जिससे मन्दिर परिसर में अफरा तफरी का माहोल बना रहा और लोग एक दूसरे से धक्का मुक्की करते देखे गए वही महिलाओ की संख्या अधिक होने के कारण अराजकता का माहोल हाबी रहा जो चर्चा का विषय बना रहा पहलीबार यैसा देखने को मिला की कोई भी सुरक्षा कर्मी मेले में मौजूद नही था।मेला प्रबंधक ने निजी सुरक्षाकर्मी लगाकर भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया। 

वही मन्दिर के संस्थापक/सर्वराकार पं.श्री लक्ष्मीनारायण पाण्डेय उर्फ मुन्ना पाण्डेय ने बताया की इस मन्दिर की स्थापना लगभग 40वर्ष पूर्व की गई थी तब से अनवरत यहाँ मेला लगता है और मेले में आये हुए सभी श्रद्धालू व व्यापारियों के लिए अलग अलग व्यवस्था की जाती है पीने के लिए शुद्ध पानी हमेशा उपलब्ध रहता है सड़को पर भीड़ नाहो इसको ध्यान रखते हुए सभी दुकाने मन्दिर परिसर मे ही लगवाई जाती है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे