उमेश तिवारी
महराजगंज: अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन में नौतनवां निवासी सुधाकर जायसवाल को महाराजगंज जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जिसको लेकर वैश्य समाज के समस्त लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।बता दे कि लखनऊ में अखिल भारतीय वैश्य समाज के महासम्मेलन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे सुधाकर जायसवाल को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर एस० हलवासिया ने नौतनवां निवासी सुधाकर जायसवाल को महराजगंज जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।श्री जायसवाल को बधाई देते हुए उन्होंने कहा है कि इस वृहद संगठन को आप जैसे अनुभवी, कर्मठ एवं समर्पित वैश्य नेता की आवश्यकता है। जो संगठन को मजबूती प्रदान कर सकें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि इस संगठन को और सशक्त एवं प्रभावशाली बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे। इन्हीं शब्दों के साथ उन्होंने मनोनयन पर बधाई और शुभकामनाएं भी दी है।समाजसेवी सुधाकर जायसवाल के अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन में वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष मनोनीत किए जाने की खबर जैसे ही सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हुआ। वैश्य समाज के लोगों द्वारा श्री जायसवाल को बधाई देने का सिलसिला तेज हो गया है।बधाई देने वालों में वैश्य समाज के वरिष्ठ नेता व नौतनवां ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, गुड्डू जायसवाल, जायसवाल समाज के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी जायसवाल, उद्योग व्यापार मंडल नौतनवां के अध्यक्ष संतोष जायसवाल, विजय चौरसिया, युवा जायसवाल समाज के अध्यक्ष रिंकू जायसवाल, विनय जायसवाल ने बधाई दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ