पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) रविवार को नंदिनी नगर महाविद्यालय में एकल अभियान के आचार्य वार्षिक वर्ग का सुभारम्भ हुआ. नवाबगंज संच प्रमुख शिवानी सिंह,समिति अध्यक्ष देवेंद्र सचदेवा, उपाध्यक्ष विहारी पाण्डेय ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुए वर्ग का उद्घाटन किया. 10 दिवसीय वर्ग का समापन 20 सितंबर को सम्पन्न होगा. भाग आरोग्य प्रमुख मालिकराम ने बताया की आचार्य वार्षिक वर्ग में 4 संच के आचार्य सम्मिलित हुए हैं जिनमे नवाबगंज, टिकरी, दुर्जनपुर घाट व बेलसर शामिल हैं. सभी को संस्कारयुक्त शिक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न सत्रों के माध्यम से दिया जायेगा. आचार्य गाँव में बच्चो को सामान्य शिक्षा के साथ संस्कार शिक्षा प्रदान करते हैं. बेहतर कार्य कुशलता के लिए आचार्यो को प्रशिक्षित किया जाता है.योग,प्राणायाम, प्रातः जागरण के माध्यम से शारीरिक विकास, विभिन्न खेलो, तार्किक प्रश्नों आदि के माध्यम से बौद्धिक विकास किया जाता है. इस मौके पर आरएसएस के खण्ड कार्यवाह विकल्प व शशांक,ग्राम योजना प्रमुख निरंकार, अंचल व्यास दिवाकर, सदस्य रघुवीर प्रसाद गुप्ता, लक्ष्मी सिंह, रोशनी वर्मा आदि लोग रहे.
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ