कुलदीप तिवारी
प्रतापगढ़। अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लेकर आल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन द्वारा प्रदेश व्यापी राष्ट्रपति को संबोधित हस्ताक्षर अभियान की सोमवार को कलेक्टेªट से शुरूआत हुई। एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने संसद के अठारह सितंबर से शुरू हो रहे विशेष सत्र में केंद्र सरकार से विधेयक पास कराने पर जोर दिया है। अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मुक्कू ओझा ने बताया कि प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर हस्ताक्षर अभियान पूर्ण होने के बाद इसे नई दिल्ली में राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा। बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा ने किया। इस मौके पर राहुल गुप्ता, विनोद गुप्ता, दिवाकर सिंह, जितेन्द्र सिंह, विवेक त्रिपाठी, शक्ती सिंह, मनीष सिंह, राघवेन्द्र सिंह, अश्विनी सिंह आदि अधिवक्ता रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ