कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। राज्य सभा में विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि मोदी सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा तथा सार्वभौमिकता एवं अखण्डता सहित जनता से जुड़े मुद्दों पर लोगों का ध्यान हटाने का लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंनें कहा कि विपक्ष को बिना विश्वास में लिये सरकार का संसद सत्र आहूत करना भी केवल ज्वलन्त राष्ट्रीय मुद््दों से जनता का ध्यान हटाने मात्र के लिये मोदी सरकार का एक और विफल प्रयास है। राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि एक देश एक चुनाव का भी मोदी सरकार का राग सिर्फ शिगूफा मात्र है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार इसके लिये एक समिति का गठन कर देश के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविद को इसका अध्यक्ष नामित करना पूर्व राष्ट्रपति का अपमान है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने संसद के नये भवन के शिलान्यास पर भी देश के दलित राष्ट्रपति रहे रामनाथ कोविद को आमंत्रित नहीं किया । उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में संवैधानिक मुखिया के तौर पर देश का प्रशासन पूर्व राष्ट्रपति को रिपोर्ट देता रहा। उन्होंने भा.ज.पा. से सवाल दागा है कि क्या अब रामनाथ कोविद किसी प्रशासनिक इकाई या मंत्री अथवा समूह को रिपोर्ट करेंगे ? प्रमोद तिवारी ने कहा कि बीजेपी ने सदैव दलित तथा आदिवासी तपके से सर्वाेच्च पद पर आसीन होने वालों का अपमान किया है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि संसद का विशेष सत्र आहूत करने पर इसके पूर्व विपक्षी दलों के नेताओं, यहां तक की मुख्य विपक्षी दल के नेता को भी चर्चा में न बुलाकर विपक्ष को पहले ही अवि’वास में ले लिया गया है । राज्य सभा में विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि संसद के सत्र में भी सरकार को डर है कि वह विपक्ष के द्वारा चीन के द्वारा भारतीय भूभाग पर अतिक्रमण तथा मणिपुर में अभी भी न थमने वाली हिंसा और चीन का अरुणांचल प्रदेश को अपने नक्शे में शामिल करना मुख्य मुद््दा राष्ट्रहित में उठाया जायेगा इसीलिये वह पिछले संसद सत्र की तरह इस सत्र में भी सत्ता पक्ष की ओर से विपक्ष की आवाज दबाने के लिये हंगामें व शोरसराबे को जरूर अपना हथियार बनायेगी । राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि संसद में सत्ता पक्ष के द्वारा शोरशराबे से व्यवधान का माहौल तैयार करना मोदी सरकार की संसदीय परंपराओं पर हमले की एक और घातक शुरूआत है। उन्होंने चीन को लेकर मोदी सरकार पर लगातार गैर जवाबदेही का हमला बोला है, प्रमोद तिवारी ने सरकार से कहा है कि सेटेलाईट््स की तस्वीरें झूठ नहीं बोला करती हैं। उन्होंने कहा कि इन तस्वीरों में भी साफ है कि चीन ने हमारी भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि अब तो मोदी सरकार राज्य सभा में भी बिना चर्चा के व्यवधान का माहौल बनाकर कानूनों को पास कराने की खतरनाक शुरूआत कर चुकी है, उन्होंने दावे के साथ कहा कि मोदी सरकार सत्ता हाथ से जाते देख महंगाई, बेरोजगारी तथा सुरक्षा समेत सभी मुद््दों से पीछा छुड़ाने के लिये शिगूफे छोंड़ रही है। उन्होंने कहा कि जैसे- जैसे इण्डिया का गठबन्धन मजबूत होता जा रहा है वैसे वैसे मोदी सरकार भयग्रस्त होती जा रही है, उन्होंने कहा कि गठबंधन इस बार भी सफल बैठक को देख ठीक इसी दिन सरकार ने एक देश एक चुनाव का नया शिगूफा छोंड़ा है । प्रमोद तिवारी का बयान मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल के हवाले से यहां शनिवार को निर्गत किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ