दो दिवसीय संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कुल 35 पदक जीत लहराया परचम
आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी: दो दिवसीय संकुल स्तरीय प्रतियोगिता लखीमपुर में आयोजित की गयी जिसमें लखीमपुर खीरी जिले के 13 नगरीय विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमे श्री तेज महेन्द्रा सरस्वती शिशु /विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज पलिया के 25 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया कुल 35 मेडल प्राप्त कर अपने माता पिता एवं विद्यालय सहित पलिया नगर का नाम रोशन किया । शिशु वर्ग के छात्र/छत्राओं ने 5 रजत पदक , 8 कांस्य पदक प्राप्त किया । बाल वर्ग में 2 रजत 10 कांस्य पदक प्राप्त किया । किशोर वर्ग के छात्र आलोक यादव ने 100 मीटर में प्रथम, लम्बी कूद में प्रथम, तथा ऊंची कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त कर 2 गोल्ड 1 एक रजत पदक प्राप्त किया ।
किशोर वर्ग के दीपक यादव ने 800 मीटर में तथा भाला फेक प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर 2 रजत पदक प्राप्त किये। विद्यालय की प्रबंध समिति के प्रबंधक राम बचन तिवारी , अध्यक्ष चांद कुमार जैन, सह प्रबंधक शिवपाल सिंह, प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह ने सभी छात्र/छात्राओं को उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ