Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

भाई बहन के रिश्ते को शर्मशार कर युवक ने कर दी ऐसी हरकत, कि उजड़ जाए दुनियां, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू किया जांच



फराज अंसारी 

बहराइच में मुंहबोले भाई ने रिश्ते को शर्मशार कर डाला। जो बहन प्रतिवर्ष पड़ोस के मुंहबोले भाई के हाथ में रक्षा सूत्र बांधती थी उसी बहन के दुनियां उजाड़ने में लग गया। 

  मामला रुपईडीहा थाना क्षेत्र के एक गांव का है।गांव निवासिनी महिला की शादी पड़ोसी देश नेपाल में हुई थी। जीविकोपार्जन के लिए पति मलेशिया में मजदूरी करता है। पति के विदेश रहने के कारण पत्नी अपने मायके में रहती थी। मायके में गांव के दूसरे समुदाय के रिश्ते में भाई लगने वाले एक युवक ने रक्षाबंधन के दिन राखी बधाने के बहाने उसके घर आया करता था। उसे मुंहबोली बहन रक्षा सूत्र बांधती थी। बीते दो तीन माह पूर्व महिला राजधानी लखनऊ से अपना आप्रेशन करा कर वापस मायके लौटी थी। जिसके दूसरे दिन पड़ोस के मुंह बोले भाई ने खुशी जाहिर करते हुए एक सामान्य सेल्फी लिया। जिसके बाद जबरन चुम्मा लेते हुए सेल्फी ले लिया। इस दौरान महिला आप्रेशन से गुजरी थी जिससे उसका विरोध बदनीयत भाई को प्रभावित न कर सका। लेकिन युवक के इस हरकत को महिला के बेटे ने  विरोध किया।  तब युवक ने अपनी मां की कसम खाते हुए कहा कि हमने फोटो हटा दिया है। महिला ने दोबारा ऐसी हरकत न करने की हिदायत भी दी । जिसके बाद आरोपी युवक कमाने के लिए मुंबई चला गया। वहां से महिला को फोन कर उससे तरह-तरह की अश्लील बातें करने लगा। महिला ने आरोपी का फोन उठाना बंद किया। तो दूसरे नंबर से फोन कर उसे धमकी दिया कि यदि मेरे कहने से तुम कुछ काम नहीं करोगी। हमारे पास तुम्हारा फोटो है। इसको मैं वायरल कर दूंगा। जब महिला ने आरोपी के बात को अनसुना किया तो उसने उस फोटो को अपने व्हाट्सएप के स्टेटस पर लगा दिया। आरोपी को उसका पति भी जानता था। मलेशिया में रोजी-रोटी की तलाश में गए पति ने जब उसे देखा तो अपनी पत्नी को फोन करके पूरी बात बताई। हालांकि इससे पहले पत्नी ने अपने पति को पूरी बात बता दिया। जिसके बाद विवाहिता ने आरोपी के विरुद्ध पुलिस में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता के तहरीर पर रुपईडीहा ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे