अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। शैक्षिक क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए जिलाधिकारी की ओर से अवकाश प्राप्त शिक्षक को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। सांगीपुर के नौबस्ता गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पौत्र एवं सांगीपुर गांधी इण्टर कालेज के पूर्व शिक्षक ज्ञानचंद्र श्रीवास्तव को ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सरिता यादव ने अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मान के समय मौजूद प्रधान प्रतिनिधि धीरेन्द्र मिश्र ने आदर्श शिक्षक के तहत ज्ञानचंद्र का माल्यार्पण कर ग्रामीणों की ओर से स्वागत किया। अवकाश प्राप्त शिक्षक को सम्मान मिलने पर ग्रामीणों में खुशी देखी गयी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ